Search This Blog
Meet Desire Product , Sustainability Solutions, Updated News, Inspirational video and Updated News
Featured
- Get link
- X
- Other Apps
कुशेश्वरस्थान में JDU जीती, तारापुर में कड़ी टक्कर LIVE:
कुशेश्वरस्थान में JDU जीती, तारापुर में कड़ी टक्कर LIVE:लालू के बनिया दांव से तारापुर में नीतीश की प्रतिष्ठा दांव पर, हार के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से मांगा इस्तीफा
बिहार के तारापुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में अभी टक्कर चल रही है। वहीं, कुशेश्वरस्थान में हजारी परिवार ने फिर जीत हासिल कर ली है। यहां लालू यादव का मुसहर कार्ड फेल होता दिख रहा है। JDU के अमन हजारी ने 12 हजार 698 वोटों से जीत दर्ज कर ली है। उनको कुल 59,882 वोट मिले थे। जबकि, RJD के गणेश भारती को 47,184 वोट मिले। वहीं, रिजल्ट आने से पहले ही पूर्व CM और HAM सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने JDU जीत की अग्रिम बधाई दी थी।
इधर, लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने कहा है कि कुछ लोगों ने पार्टी को बर्बाद करने का काम किया है। जगदानंद सिंह, सुनील सिंह और शिवानंद तिवारी ने पार्टी को हराया है। उन्होंने यह भी कहा कि पिता जी को कैंपेन में ले जाकर उन्हें भी हराने का काम किया है।
वहीं, तारापुर में लालू यादव के बनिया दांव से नीतीश कुमार को झटका लगने की संभावना है। JDU से ताज छिनता दिख रहा है। यहां 17वें राउंड तक की काउंटिंग में RJD प्रत्याशी अरुण कुमार साह 481 वोट से आगे हैं, जबकि दोनों जगह कांग्रेस का बुरा हाल है। वहीं, दोनों सीटों पर कांग्रेस के कमजोर प्रदर्शन पर पार्टी के अंदर की नाराजगी सामने आने लगी है। पहले रुझान के बाद से ही पार्टी कार्यालय सदाकत आश्रम में सन्नाटा पसरा है। पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा ने प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा से इस्तीफा मांगा है। उन्होंने कहा कि झा को हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
बता दें, RJD ने कुशेश्वरस्थान (सुरक्षित) सीट से मुसहर उम्मीदवार को उतार कर लड़ाई को दिलचस्प बना दिया था। जानकारों का कहना था कि वहां मुसहर की अच्छी खासी आबादी है। इस कारण लालू का यह कार्ड सफल हो सकता है, लेकिन जैसे-जैसे गिनती आखिरी दौर में पहुंच रही है, JDU मजबूत होती दिख रही है।
तारापुर में धीमी काउंटिंग पर RJD भड़की
तारापुर में काउंटिंग की धीमी रफ्तार पर RJD भड़क गई है। तारापुर में काउंटिंग की धीमी रफ्तार पर RJD ने सरकार पर निशाना साधा है। अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर लिखा है कि तारापुर में जानबूझकर मतगणना को 2020 के आम चुनाव की भाँति धीमा कर दिया गया है! बिहार सरकार की इसे देर रात तक खींचने की योजना है! सभी राजद समर्थक, कार्यकर्ता, नेता सावधान हो जाएँ!
मतगणना से पहले तेजस्वी ने लगाए धांधली के आरोप
वोटों की गिनती शुरू होते ही दरभंगा पहुंचे तेजस्वी यादव ने धांधली की आशंका जाहिर की है। उन्होंने सरकार से पूछा है कि JDU के लिए वोट मांगने वालों की ड्यूटी गिनती में कैसे लगा दी गई है? संजीव कापर को रिटर्निंग ऑफिसर कैसे बनाया गया? तेजस्वी ने दावा किया कि हम भारी मतों से जीतेंगे। प्रशासन या कुछ लोग अगर गड़बड़ी करेंगे तो हम यहां हैं, इसीलिए हम दरभंगा आए हैं। हमारी नजर हर किसी पर है। जनादेश की चोरी हम नहीं होने देंगे। वहीं, लालू यादव ने भी दावा किया है कि दोनों सीट पर हमारी जीत होगी।
- Get link
- X
- Other Apps
Popular Posts
Patna में यहां मिलता है लाखों का Phone मिलता है हजारों में, देख कर आप भी भौचक्के रह जाएंगे
- Get link
- X
- Other Apps
Complete 1 Year UPSC CSE Preparation Strategy by UPSC Topper 2018 AIR 2
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment